Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: borrower

बांदा में कर्जदार किसान की हार्टअटैक से मौत, परिवार ने कर्ज को बताया मौत की वजह

बांदा में कर्जदार किसान की हार्टअटैक से मौत, परिवार ने कर्ज को बताया मौत की वजह

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने वाले किसान पर बैंक का लगभग 4 लाख रुपए का कर्जा था। बताया जाता है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने वाले किसान गजराज (70) बीती रात खेत पर अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत पर गए थे। परिजनों का कहना है कि सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो देखा कि वह मृतावस्था में पड़े हैं। रात में खेत पर गए थे सुबह मिला शव  परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही इलाके के राजस्व कर्मचारियों को भी दी। मरने वाले गजराज के बेटे लाखन का कहना है कि उसके पिता के नाम से केसीसी के 3 .80 लाख रुपए का कर्ज था। उनके नाम 18 बीघा जमीन थी। ये भी पढ़ेंः बांदा में कर्ज और बीमारी से परेशान होकर किसान ने लगाई फांसी बताया कि फसल न होने की वजह से कर्जा नहीं चुकाया गया था और हाल ही में 50 हजार रुपए देकर केसीसी का नवीनीकरण करा...