Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: BJP released list of 10 mayors

Lucknow : BJP ने जारी की 10 महापौर की सूची, लखनऊ से सुषमा खरकवाल

Lucknow : BJP ने जारी की 10 महापौर की सूची, लखनऊ से सुषमा खरकवाल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर 10 महौपोर के नाम वाली सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी घोषित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं। यूपी की सबसे हाॅट सीट बनी लखनऊ महापौर के लिए प्रेम खरकवाल की पत्नी सुषमा खरकवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। ये हैं बीजेपी के घोषित 10 महापौर सुषमा मौजूदा समय में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य भी हैं। इसके साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी के महापौर के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। लखनऊ की मौजूदा मेयर संयुक्ता भाटिया का टिकट कट गया है। ये भी पढ़ें : खास खबर : BJP की लिस्ट में बाहरी-ठेकेदार और धनाड्य सबसे आगे, जिला कमेटी आज फाइनल करेगी नाम ये भी पढ़ें : खास खबर : BJP की लिस्ट में बाहरी-ठेकेदार और धनाड्य सबसे आगे, जिला कमेटी आज फाइनल करेगी नाम   ...