Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: arunachal

अरूणाचल प्रदेश में मिला लापता एनए-32 विमान मलवा, सवार 13 लोगों का अभी पता नहीं

अरूणाचल प्रदेश में मिला लापता एनए-32 विमान मलवा, सवार 13 लोगों का अभी पता नहीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः 9 दिन से लापता वायुसेना का विमान एएन-32 का कुछ हिस्सा मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान का कुछ हिस्सा मिला है। विमान के बाकी हिस्सों की तलाश जारी है। इस विमान ने 3 जून असम के जोरहाट से उड़ान भरा था और लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे। भारतीय वायु सेना ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि विमान का मलबा एमआई 17 विमान ने ढूंढा है। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर है। जमीन से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर है मलबा यह स्थान सियांग जिले के पयूम में स्थित है। जो मलबा वायुसेना ने ढूढा है वह जमीन से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर है।  फिलहाल अब यह पता लगाया जा रहा है कि जो मलबा मिला है क्या वह लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है। विमान का मलबा लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला है और यह इलाका टाटो के उत्तर पूर्व में स्...