Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: सरकार को

ओवरलोडिंग रोकने में विफल बांदा प्रशासन को आइना दिखा गईं खनिज निदेशक रोशन जैकब, सैकड़ों ओवरलोड ट्रक सीज-सरकार को 90 लाख मुनाफा

ओवरलोडिंग रोकने में विफल बांदा प्रशासन को आइना दिखा गईं खनिज निदेशक रोशन जैकब, सैकड़ों ओवरलोड ट्रक सीज-सरकार को 90 लाख मुनाफा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की बात किसी से छिपी नहीं है। वहीं बांदा जिला प्रशासन इनको रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। यह बात योगी सरकार के सामने भी उस वक्त जाहिर हो गई जब खनिज निदेशक रोशन जैकब ने खुद बांदा पहुंचकर छापेमारी की। इतना ही नहीं खनिज निदेशक ने खुद की मौजूदगी में छापेमारी करते हुए करीब 120 बालू के ओवरलोड ट्रकों को सीज कराया। वहीं 70 ट्रकों का चालान भी किया। अब इन ट्रकों से लगभग 90 लाख रुपए का टैक्स और जुर्माना वसूला जाएगा। यानि सरकार को फायदा भी हुआ और ओवरलोडिग पर सख्ती भी। जिले में बड़े पैमाने पर चल रही ओवरलोडिंग   सवाल यह उठता है कि अबतक ओवरलोडिंग पर सख्ती क्यों नहीं हो रही थी। अगर हो रही थी तो ओवरलोड कैसे चल रहा था। उधर, खनिज निदेशक रोशन जैकब का कहना है कि फिलहाल उनकी कार्रवाई ओवरलोडिंग के खिलाफ थी। आगे ओवरलोडिंग कराने वाली खदानों के खिलाफ भी ...