Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: वीआरएस

तो क्या वाकई इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी कानपुर की शान, लालइमली और धारीवाल!

तो क्या वाकई इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी कानपुर की शान, लालइमली और धारीवाल!

उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्‍यूज़, कानपुरः लाल इमली, धारीवाल...एक समय में ये शहर की शान हुआ करते थे। वहीं अब पिछले कई सालों से इनपर बंदी की तलवार लटकी हुई है। जी हां, सही सुन रहे हैं आप। शहर की इन दोनों बड़ी मिलों को पूरी तरह से बंद करने की कवायद जोरों पर चल रही है। उधर, खबर कुछ ऐसी मिली है कि अब इन दोनों को ज़ीरो डेट में डाल दिया गया है। गौर करिएगा यहां  यहां सबसे पहले आपको बता दें कि जीरो डेट का मतलब होता है कि अब इन दोनों मिलों को कभी भी बंद किया जा सकता है। केंद्र सरकार के पब्‍लिक इंटरप्राइजेज मंत्रालय की गाइड लाइंस को कपड़ा मंत्रालय ने जारी कर दिया है। जीरो डेट में लालइमली और धारीवाल के कर्मचारियों और श्रमिकों को वही वीआरएस दिया जाएगा, जोकि मंत्रालय की ओर से तय किया जाएगा। इसके साथ ही श्रमिकों के किसी तरह के भी दावों खारिज कर दिया जाएगा। प्रबंधन को देना होगा प्रस्‍ताव  ...