Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: यूपीपुलिस सोशलमीडिया पालिसी

यूपी पुलिस : अब ड्यूटी पर SocialMedia पर दिखे तो नपेंगे पुलिसकर्मी

यूपी पुलिस : अब ड्यूटी पर SocialMedia पर दिखे तो नपेंगे पुलिसकर्मी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ : UP Police Social Media Policy यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पाॅलिसी जारी कर दी है। इसे लेकर जारी गाइड लाइन में साफ कहा गया है कि अपने काम की जगह जो भी अधिकारी या पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर दिखाई दिए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस के लिए धमार्थ एवं समाजसेवा के कार्यों को लेकर भी गाइड लाइन जारी की गई है। यह गाइड लाइन यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने जारी की है। वीडियो रील बनाने पर पूरी तरह रोक नई पुलिस सोशल मीडिया पाॅलिसी के अनुसार वीडियो रील बनाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सरकार कार्य में किसी तरह से पुलिस कर्मियों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। व्यक्तिगत इस्तेमाल के अलावा किसी पर टिप्पणी या ट्रोलिंग कर पर भी रोक लगाई गई है। खुद की वाहवाही के लिए वीडियो बनाने, वर्दी में रील बनाने या शस्त्रों के दिखावे के लिए वीडियो ...