Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बालू सिंडीकेट

बांदा में मध्य प्रदेश से अवैध खनन के हजारों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री तेज, अफसरों की मिलीभगत..!

बांदा में मध्य प्रदेश से अवैध खनन के हजारों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री तेज, अफसरों की मिलीभगत..!

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : मध्य प्रदेश बार्डर के बालू माफियाओं का सिंडीकेट यूपी के बांदा के अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है। अवैध खनन के बालू लदे हजारों ओवरलोड बालू लदे ट्रक रोजाना बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री कर रहे हैं। एमपी का यह बालू सिंडीकेट बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड के अधिकारियों पर भारी पड़ रहा है। गिरवां, मटौंध और कालिंजर थानों से बेरोक-टोक निकल रहे दिन ढलते ही बांदा के गिरवां, मटौंध और कालिंजर थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की एंट्री शुरू हो जाती है। ये भी पढ़ें : ‘बालू किंग मल्होत्रा’ : मध्यप्रदेश का वो माफिया जिसके आगे घुटनों पर UP का पूरा सिस्टम!  वहीं खनिज, आरटीओ और पुलिस के कुछ अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों की माने तो संबंधित थानों की पुलिस, खनिज विभाग और आरटीओ विभाग की मिलीभगत से यह बड़ा खेल जारी है। यह पूरा सिंडीके...