Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ट्रक चालकों की चालाकी

Banda : ओवरलोडिंग में ट्रक चालकों की जानलेवा चालाकी, नंबर प्लेट में गड़बड़ी का खुलासा, RTO  ने कराई FIR..

Banda : ओवरलोडिंग में ट्रक चालकों की जानलेवा चालाकी, नंबर प्लेट में गड़बड़ी का खुलासा, RTO ने कराई FIR..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : ट्रक चालकों की खतरनाक चालाकी सामने आई है। चालक नंबर प्लेट को आधा मिटा ओवरलोड ट्रक चला रहे हैं। आरटीओ ने ऐसे ही एक ट्रक के खिलाफ FIR लिखाई है। चालक नंबर प्लेट को आधा पोत देते हैं, ताकि उनके ट्रक का नंबर स्पष्ट न दिखाई दे। इससे अगर आरटीओ या पुलिस उनकी गाड़ी को सीसीटीवी या दूसरे रास्ते पकड़ना भी चाहे तो पहचान न कर सके। चालकों की यह चालाकी जानलेवा इसलिए है क्यों कि पहचान छिपने के बाद वे अंधाधुंध रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं। बांदा के बबेरू थाने में एफआईआर ऐसी ही एक गाड़ी के खिलाफ बांदा के आरटीओ अनिल कुमार ने बबेरू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरटीओ ने बताया कि उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान इस ट्रक को पकड़ा। ये भी पढ़ें : Banda : युवती का अश्लील वीडियो वायरल, जबरन उठाकर कमरे में ले गया था युवक, FIR.. बताया कि नंबर प्लेट से चालक और मालिक ने जानबूझकर आधे नंबर मि...