Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कानपुर निवासी

कानपुर के व्यक्ति की बांदा में ठंड लगने से महोबा से लौटते वक्त ट्रेन में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर के व्यक्ति की बांदा में ठंड लगने से महोबा से लौटते वक्त ट्रेन में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदाः कानपुर से दवा लेने महोबा गए एक व्यक्ति की ट्रेन में ठंड लगने से मौत हो गई। साथ में चल रहे उनके भाई ने बांदा पहुंचने पर जीआरपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं कानपुर में परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि वह बीमार रहते थे और दवा लेने के लिए ही महोबा गए थे। वहीं से लौट रहे थे। उनके भाई का कहना है कि ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ गई थी। महोबा से दवा लेकर लौटते वक्त हुई घटना   बताया जाता है कि कानपुर के अरमापुर निवासी रामकुमार गुप्ता (65) पुत्र महावीर अपने भाई छुटकू (60) के साथ महोबा गए थे। वहां उनको आयुर्वेदिक दवा लेनी थी। दोनों भाई वहां से लौटकर खजुराहो एक्सप्रेस से बांदा आ रहे थे ताकि कानपुर के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ सकें। ये भी पढ़ेंः सीबीआई के बाद अब ई़डी ने डीएम बी.चंद्रकला और खनि...
बांदा में गाजीपुर में तैनात कानपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबिल ने खाया जहर, दर्ज हुआ था छेड़छाड़ का मुकदमा

बांदा में गाजीपुर में तैनात कानपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबिल ने खाया जहर, दर्ज हुआ था छेड़छाड़ का मुकदमा

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में एक और सिपाही के जहर खाने से हालत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया है। यह सिपाही खुद के खिलाफ अपनी कथित पत्नी की किशोरी बेटी से अश्लील हरकतें करने के आरोपों की रिपोर्ट दर्ज होने से आहत था। बताया जाता है कि सिपाही वर्तमान में गाजीपुर जिले में तैनात है और मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। बताते चलें कि बीते तीन दिनों से भीतर बांदा में सिपाही द्वारा जहर खाने की यह दूसरी घटना है। कोतवाली में जहर खाने की चर्चा, पुलिस का इंकार   बताया जाता है कि कानपुर के धरमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले जगदीश यादव (50) पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं जो वर्तमान में गाजीपुर जिले में तैनात हैं। वह 2012-13 में बांदा शहर कोतवाली में तैनात रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक बांदा तैनाती के दौरान उनका यहां रहने वाली एक महिला से संपर्क हो गया था। ये भी पढ़ेंः बांदा में लेखपाल समेत शहर के...