Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: एम करुणानिधि

मेरे लिए पिता तुल्य थे करुणानीधि – सोनिया गांधी

मेरे लिए पिता तुल्य थे करुणानीधि – सोनिया गांधी

Feature, Today's Top four News, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः सोनिया गांधी ने उनके पुत्र स्टालिन से कहा है कि करुणानिधि उनके पिता तुल्य थे। सोनिया ने कहा कि द्रमुक संरक्षक एम. करुणानिधि का जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। दरअसल, सोनिया गांधी ने यह बातें करुणानिधि के बेटे और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन को लिखे पत्र में कहीं हैं। ये भी पढ़ेंः गरजीं सोनिया, कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्या नहीं उन्होंने लिखा है कि ‘कलैनार’ विश्व की राजनीति और तमिलनाडु के साथ-साथ देश में जनसेवा के क्षेत्र में एक बेहद विशाल व्यक्तित्व थे। सोनिया ने यह बी लिखा है कि ‘‘कलैनार ने मेरे प्रति हमेशा दयालुता और समझ दिखाई जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। वह मेरे लिए पिता के समान थे।’’  कहा कि ‘‘हमें कलैनार की तरह का व्यक्ति दोबारा नहीं दिखाई देगा’’ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि करूणानिधि प्रतिभाशाली साहित्यिक व्यक्तित्व थे जिन्होंने तमिलनाडु की ...
नहीं रहे तमिलनाडु के करुणानिधि, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नहीं रहे तमिलनाडु के करुणानिधि, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Feature, Today's Top four News, भारत
समरनीति जनरल डेस्कः द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6.10 बजे निधन हो गया। वह 94 साल के थे. पिछले 11 दिनों से वह कावेरी अस्पताल में भर्ती थे। वहीं मंगलवार शाम कावेरी अस्पताल की ओर से ये बयान जारी किया गया कि, ‘तमाम कोशिशों के बावजूद हम उन्हें बचा नहीं पाए। करुणानिधि ने शाम 6:10 बजे अंतिम सांस ली।‘ खबर मिलते ही लगने लगी थी भीड़ याद दिला दें कि इससे पहले मंगलवार को ही दोपहर को जारी किए गए एक मेडिकल बुलेटिन में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि, ‘करुणानिधि का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है।‘ अस्‍पताल की ओर से ऐसा बयान आने के बाद से अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। उनके निधन की खबर सुनकर राज्य में तमिल सिनेमा से जुड़े सभी कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं। इस समस्‍या से थे ग्र...