Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

कैफे कॅाफी डे के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ की 36 घंटे बाद मिली लाश

समरनीति न्यूज, डेस्कः करीब दो दिन से लापता कैफे कॅाफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव पुलिस को बरामद हुआ है। पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सोमवार की शाम से नेत्रावती नदी के पुल से लापता थे। इसके बाद से करीब 200 गोताखोरों, तटरक्षक बल, पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों की टीम उनकी तलाश में जुटी थी। हालांकि यह आशंका शुरू से ही जताई जा रही थी कि वह नदी में कूद गए हैं। बताया जाता है कि दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त शशिकांत सेंथिल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था।

सोमवार को नेत्रावती नदी के पुल से हुए थे लापता, 200 लोग लगे थे तलाश में 

इसके बाद उन्होंने कहा था कि एक शव मिला है जो कॅाफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का ही लग रहा है। हालांकि बाद में शव की पहचान कर ली गई। बता दें कि 60 साल के व्यवसाई सिद्धार्थ के कार चालक ने मेंगलुरू के एक पुलिस स्टेशन में सिद्धार्थ के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि सिद्धार्थ को यह कहकर कार से उतर गए थे कि वह कुछ देर टहलना चाहते हैं और वह उनका पुल के दूसरे छोर पर जाकर इंतजार करे। इसके बाद दोबारा सिद्धार्थ उसे नहीं मिले। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सिद्धार्थ नदी में कूदे गए होंगे। बताते चलें कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ की एक चिट्ठी सामने आई थी जिसमें उन्होंने अपने काम में भारी नुकसान और कर्जे का जिक्र किया था।

ये भी पढ़ेंः गूगल की इस एक गलती से पूरी दुनिया में प्रमोट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विदेशों में चमके विराट कोहली..