Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विधायक ने लिखा आयुक्त को पत्र, स्कूली वाहन असुरक्षित

Non-bailable warrant against Banda's Sadar MLA Prakash Dwivedi

समरनीति न्यूज, बांदा : स्कूली बच्चों के जीवन के साथ निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अनफिट वाहनों के माध्यम की जाने वाली अनदेखी किसी से छिपी नहीं है। इस मामले में बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है। सदर विधायक ने कमिश्नर को भेजा 15 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि स्कूली वाहन में प्रतिदिन जाने वाले छात्रों को सीट नंबर आवंटित हो।

15 बिंदुओं पर हो काम, नियमित होती रहे चेकिंग

स्कूली वाहन में ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई होगी। स्कूली वाहनों की नियमित चेकिंग हो। ताकि गड़बड़ियों पर नजर रखी जा सके। स्कूली छात्राओं को वाहन में महिला कर्मी चढ़ाने-उतारने का काम करें। सदर विधायक ने कहा कि ज्यादातर स्कूलों में पुराने व अनफिट वाहन बच्चों को लाने ले जाने के काम में लगे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें : सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर 

ये भी पढ़ें : बांदा में जहरखुरानों का शिकार बने इंदौर के तीर्थ यात्री पवन जैन, दो दिन मौत से जंग लड़ने के बाद सांसें थमीं