Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

MLC Elections : यूपी एमएलसी चुनाव में 98.11 % मतदान, रिजल्ट 12 को..

UPMLCElection : Total 98.11 % voting in Legislative Council elections, Result on 12

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य (MLC) का चुनाव आज संपन्न हो गया। आज हुए चुनाव में कुल 27 सीटों पर मतदान शाम को 4 बजे तक हुआ। इस दौरान कुल 98.11 % मतदान हुआ। मतदान रिजल्ट अब 12 अप्रैल को आएगा। आज मतदान के साथ ही यूपी के 58 जिलों के 95 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हो गई है। सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। हालांकि, 9 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। इसलिए 27 सीटों पर ही चुनाव हुए। इनमें भी बीजेपी का पलड़ा कई सीटों पर भारी है।

अब 12 अप्रैल को चलेगा पता कौन जीता-कौन हारा

कौन जीता और कौन हारा, इसका पता 12 अप्रैल को होगा। इस दौरान लगभग एक लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। 58 जिलों में 739 पोलिंग बूथों पर 1,20,657 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। अब सभी की नजर चुनाव के रिजल्ट पर है।

ये भी पढ़ें : #UPMLCElection : यूपी में 27 सीटों पर MLC चुनाव जारी, सीएम योगी ने डाला वोट  

ये भी पढ़ें : सीतापुर : FIR से ही निकली गर्मी, महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत ने मांगी माफी