Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बेलगाम बालू ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत-दूसरे की हालत गंभीर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे उसपर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। बिसंडा के तेंदुरा गांव निवासी नत्थू (50) पुत्र मिठइया अपने रिश्तेदार के घर देहात कोतवाली के करबई गांव गए थे।

साढ़ू के घर से लौटते वक्त हादसे का शिकार 

वहां से सोमवार सुबह वह ई-रिक्शा से बांदा आ रहे थे। इसी दौरान पल्हरी बाईपास के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सवारियों से भरा ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। यूपी-100 ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। भाग रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। अस्पताल में नत्थू ने दम तोड़ दिया और करबई गांव निवासी संतू (40) का इलाज चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मृतक के साढ़ू ने बताया है कि नत्थू मजदूरी करते थे।

ये भी पढ़ेंः ..तो बांदा में इस वजह से डीएम आवास के सामने से भी बेरोक-टोक गुजरते हैं ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर