Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : सीएम योगी ने खीरी, श्रावस्ती-मिर्जापुर के मजदूरों से मुलाकात की, उत्तराखंड की..

Lucknow : CM Yogi met the workers of Kheri, Shravasti-Mirzapur, Tunnel of Uttarakhand

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों से मुलाकात की। उनकी सकुशल वापसी पर उनको व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी ने उनका हाल जाना और मुश्किल घड़ी में श्रमिकों ने किस तरह संकट का सामना किया। इस बारे में उनके अनुभवों को जाना।

उत्तराखंड की टनल में फंसे थे सभी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टनल हादसे में फंसे उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिक सुरक्षित लौट आए हैं। सब अपने घरों को जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने हर श्रमिक के साथ खड़ी है। सीएम योगी ने सभी श्रमिकों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें मिठाई और उपहार भी दिए। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में टनल दुर्घटना में

UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात

यूपी के कुल 8 श्रमिक फंसे थे। टनल में 16 दिन बिताने के बाद 17वें दिन सभी को बाहर निकाला गया। इनमें श्रावस्ती से 6 (अंकित, राम मिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश और राम सुंदर) और लखीमपुर खीरी से एक (मंजीत) तथा मिर्जापुर से एक (अखिलेश कुमार) शामिल रहे। उधर, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मजदूर और उनके परिवार के लोगों के साथ काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें : UP : 25 IPS अधिकारियों के तबादले, यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल..