Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

भोपाल की सोसाइटी ने उठाया कानपुर के गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा

कानपुर में गरीबों बच्चों के साथ फोटो खिंचाते सोसाइटी के लोग।

समरनीति न्यूज, कानपुरः भोपाल स्थित दिव्य जीवन हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी (एनजीओ) की कानपुर शाखा द्वारा देशभर में अपनी 36 शाखाओं का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने शहर के काकादेव इलाके में गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू किया। साथ ही उनको कपड़े-खिलौने और चप्पल जैसी जरूरी चीजें बांटी।

पौधरोपण करते सोसाइटी के लोग।

पौधरोपण भी किया  

साथ ही उनको “मुस्कराहट का डब्बा” नाम दिया। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने आनन्द स्वरूप पार्क, सिविल लाइंस में 50 पौधे भी लगाए। कानपुर शाखा की प्रेसिडेंट डॉक्टर पूजा अग्रवाल ने बताया है कि सोसाइटी का मुख्य लक्ष्य है प्लान्ट फॉर द प्लैनेट है।

ये भी पढ़ेंः अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बोले, राहुल गांधी से परिपक्वता सीखें दूसरे दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस मौके पर प्रमुख रूप से गुन्जन अग्रवाल, माहिती दोषी, प्राची, अमिता, जूही, कुमकुम, दिनेश वार्ष्णेय तथा परिवर्तन के अनूप कुमार  द्विवेदी, देवेंद्र पारिख, डॉ निखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।