Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

सीधी भर्ती के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों के लिए 14 प्रवक्ताओं का हुआ चयन

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुरः राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के चार विषयों में 14 रिक्त पदों पर चयन परिणाम यूपी पीएससी (उप्र लोकसेवा आयोग) ने शुक्रवार को घोषित कर दिया। सीधी भर्ती से नियमित चयन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 2009-10 और 2012-13 में जारी विज्ञापन के आधार पर लिए गए थे।

बैठक का किया गया आयोजन 

परीक्षा परिणामों पर अनुमोदन के लिए यूपी पीएससी में बैठक हुई, जिसमें अंतिम चयन का परीक्षण करते हुए इसे स्वीकृत किया गया। उप्र विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के सात पदों और प्रवक्ता अर्थशास्त्र के एक पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार यूपी पीएससी में 17 जुलाई को हुआ था।

परिणाम किए गए हैं घोषित 

इसके बाद श्रेष्ठता क्रम से उपयुक्त पाए गए सभी आठ अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें नागरिक शास्त्र में तीन सीटें आरक्षित श्रेणी की और चार अनारक्षित व प्रवक्ता अर्थशास्त्र की सीट अनारक्षित श्रेणी की है। प्रवक्ता संस्कृत के पांच पदों और प्रवक्ता फारसी के एक पद पर चयन के लिए साक्षात्कार 18 जुलाई को हुआ। इन सभी का परिणाम भी जारी किया गया है। सचिव जगदीश ने बताया है कि परिणाम यूपी पीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है।