Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

प्रदेश में मेरठ आजमगढ़ समेत 21 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए सरकार ने पुलिस अधीक्षकों के तबादलों के कुछ ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादलों की भी सूची जारी कर दी। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, इटावा और सीतापुर और मेरठ समेत कुल 21 जगहों के अपर पुलिस अधीक्षकों बदला गया है।

इटावा, मुजफ्परनगर और आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षकों को बदला 

तबादलों के क्रम में रतना पांडेय को स्टाफ अफसर एडीजी कानपुर बनाया गया है। अशोक कुमार वर्मा को एएसपी क्राइम गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामयश सिंह एएसपी नगर इटावा बनाया गया है।

इसी तरह अजय प्रताप सिंह को एएसपी शामली, अशोक कुमार राय को एएसपी अम्बेडकरनगर तथा मोनिका चड्ढा को एएसपी वूमेन पावर लाइन के पद पर नियुक्ति दी गई है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में 57 पीसीएस के तबादले, कानपुर, बांदा, हमीरपुर, अमरोहा और मेरठ में भी बदलाव

राजेंद्र प्रसाद यादव को एएसपी पीटीसी सीतापुर तथा अरविंद कुमार को एएसपी सतर्कता विभाग लखनऊ तथा मनीषा सिंह को स्टाफ अफसर एडीजी आगरा के पद पर नियुक्ति दी गई है।

यूपी में अपर पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची।

इसी क्रम में शिवराज एएसपी मार्डन कंट्रोल रूम, इलाहाबाद और प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी, बरेली तथा नीति द्विवेदी को एएसपी महिला सम्मान प्रकोष्ठ के पद पर तैनाती मिली है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः यूपी के मोस्टवांटेड सुधाकर पांडे का अदालत में समर्पण, हाथ मलती रह गई पुलिस

वहीं अयोध्या प्रसाद सिंह स्टाफ अफसर एडीजी वाराणसी तथा साधना सिंह एएसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, हबीबुल हसन एएसपी ईओडब्ल्यू, लखनऊ तथा आलोक कुमार शर्मा एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः पीपीएस से आज आईपीएस बन गए दिल्ली-यूपी के ये 24 अधिकारी…

वहीं ओम प्रकाश सिंह एएसपी कुंभ मेला, इलाहाबाद तथा बीपी अशोक एएसपी क्राइम मेरठ और शिवराम यादव एएसपी, प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनात किए गए हैं। इसी तरह कमलेश बहादुर एएसपी आजमगढ़ बनाए गए हैं जबकि सुभाष चंद्र गंगवार एएसपी यातायात बरेली के पद पर नियुक्त किए गए हैं।