Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

पहले शाही स्नान से पूर्व कुंभ मेले के दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लगी, 4-5 लोग झुलसे-लाखों का नुकसान

प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान लगी आग और आसपास मौजूद लोग।

समरनीति न्यूज, प्रयागराजः कुंभ के पहले शाही स्नान से पहले दिगंबर अखाड़ा के पंडाल में आग लग गई। आग लगने का कारण खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। बताते हैं कि आग ने बहुत तेजी से पूरे अखाड़े के टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। हांलाकि कुछ ही देर में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस तरह आग को फैलने से रोक दिया गया।

प्रयागराज में दिगंबर अखाड़े में आग बुुझाते फायरब्रिगेड के लोग।

गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा  

बताया जाता है कि सोमवार को प्रयागराज में कुंभ मेले के दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई। आग खाना बनाते समय लगी। इस दौरान खाना बना रहे चार-पांच लोग भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर और उसके भाई विजय कपूर के घर ईडी का छापा

बताया जा रहा है कि पंडाल के अंदर रखे महात्माओं का काफी सामान और रुपए-पैसे जलकर राख हो गए हैं। इतना ही नहीं अखाड़े में आग 2 से 3 लाख का नुकसान हुआ  है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस दौरान दो बार धमाके भी सुने गए जो सिलेंडर फटने की आवाज थी। आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।