Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

अब बसपा में भाई-भतीजावाद, माया ने भाई आनंद को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भतीजे को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर

बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भाई आनंद व भतीजा आकाश।

समरनीति न्यूज, लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भतीजे आकाश कुमार को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर घोषित कर दिया है। यह घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले बसपा सुप्रीमों मायावती खुद को राजनीति में परिवादवाद से दूर बताती रही हैं। बताते चलें कि रविवार को पहली बार मायावती अपने देशभर के अपने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में बैठकर कर रही हैं।

लोकसभा में 10 सीटें जीतने के बाद सक्रिय हुई बसपा  

बताया जा रहा है कि यह बैठक कई राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर नए दिशा-निर्देश देने के लिए है ताकि पार्टी नेता चुनावों से पहले जनादेश बढ़ा सकें। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव-2019 में उत्तर प्रदेश में 10 सीटे जीतने के बाद बसपा प्रमुख मायावती की सक्रियता एकदम बढ़ गई है। इस जीत से उत्साहित मायावती यूपी में बिना गठबंधन अकेले 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं। ऐसे में मायावती आने वाले 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर अकेले लड़ने के लिहाज से तैयारियों को लेकर बेहद सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी में सपा-बसपा गठबंधन दो फाड़, माया के बाद अखिलेश ने कही यह बात..