Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर को मिला पीएम नरेंद्र मोदी से 867 करोड़ का तोहफ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्‍यूज़, लखनऊः अमृत, स्मार्ट सिटी और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर को 867 करोड़ रुपये की सौगात दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कानपुर स्मार्ट सिटी के 339.3 करोड़, पीएम आवास योजना के 428 करोड़ और केडीए की ओर से 56 करोड़ की अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

शामिल हैं ये काम 

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत 9 करोड़ से आधुनिक कूड़ा घर और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत 331 करोड़ के 9 कार्य शामिल हैं। इसके तहत आईटीएमएस, स्मार्ट पार्किंग, फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट, ई-सीएसएस सुविधाएं, डिजिटल विज्ञापन बोर्ड सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। यही नहीं, इसके अलावा पीएम आवास योजना में 562 करोड़ से डेवलपमेंट वक्र्स सहित 10,032 फ्लैट बनाए जाएंगे।

यहां बनेंगे फ्लैट 

यह फ्लैट महावीर नगर एक्सटेंशन, जान्हवी भागीरथी, शकरापुर और रामगंगा इन्क्लेव में यह फ्लैट बनाए जाने हैं। इसके अलावा केडीए द्वारा 56 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और केडीए वीसी सौम्या अग्रवाल मौजूद रहीं।