Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

गरजीं सोनिया, कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्या नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आज जमकर गरजीं। उन्होंने जोरदार ढंग से कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्या नहीं है। हांलाकि इसके बाद सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा और इशारों-इशारों में इस राजनीतिक लड़ाई के संकेत दे दिए। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के पास संख्या बल न होने के मामले में उठे सवालों पर सोनिया गांधी ने यह बातें कहीं।

सोनिया गांधी। (फाइल फोटो)

दरअसल, विपक्षी पार्टियों का मानना है कि सांकेतिक ही सही, लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव का दूरगामी असर होगा और अपना अलग महत्व भी होगा। विपक्ष मानकर चल रहा है कि मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों और उनकी असफलताओं को जनता के सामने लाना चाहते हैं और इसके लिए अविश्वास प्रस्ताव बड़ा मौका होगा। उधर, सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे पास संख्या भले ही न हो लेकिन जनता को बताना है कि मोदी सरकार कैसे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।