Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा एक्सप्रेसवे-डिप्टी सीएम

चित्रकूट में मेधाबी छात्रा को सम्मानित करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा।

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड के चित्रकूट (यूपी) में आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रगौली में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर आयोजित मेधावी छात्रों के सम्मान में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में शिक्षा की अलख जग रही है और विपक्षी दल जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसी सामाजिक कुरीतियों को आगे लाकर राजनीति कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी दल बुंदेलखंड के विकास में बाधा बन रहे हैं। बुंदेलखंड योगी सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आने वाले दिनों में बुंदेलखंड के विकास का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने कहा कि चित्रकूट में पर्यटन की बहुत सी संभावनाएं हैं और बुंदेलखंड एक्सप्रेस यहां के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, विधायक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, विधायक आर.के. सिंह पटेल, क्षेत्रीय मन्त्री अशोक जाटव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।