Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में बीजेपी करेगी 2024 के विजय रथ को लेकर मंथन और संगठन को देगी धार

UP Elections 2022 : Candidates of big parties sitting on their hands waiting for party funds in Banda-Bundelkhand

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में अगले तीन दिन तक भारतीय जनता पार्टी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के विजयरथ को लेकर चिंतन और मंथन करेगी। दरअसल, चित्रकूट में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक बीजेपी अपना प्रदेश स्तरीय एक प्रशिक्षण कार्यक्रम करने जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का असली लक्ष्य संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाना है। साथ ही 2024 के चुनावों में विजय श्री के लिए कमर कसना भी है।

राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत कुल 19 मंत्री शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के इस प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी चित्रकूट पहुंच चुके हैं। संगठन की ओर से सुनील बंसल समेत 46 पदाधिकारी शिविर में हिस्सा लेने वाले हैं। बताते हैं कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रोज आठ सत्र चलने हैं। सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रशिक्षण चलेगा। तैयारियों का व्यापक स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : UP : सेक्स रैकेट में बीजेपी का बड़ा नेता गिरफ्तार, हापुड़ में पकड़ा गया-मेघायल से हुआ था फरार 

ये भी पढ़ें : स्वतंत्र देव सिंह का इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा-जल्द मिलेगा नया मुखिया