
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज व सेंट मेरी स्कूल में बुधवार को पढ़े बांदा-बढ़े बांदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि राज्यपाल की प्ररेणा से सब पढ़े-सब बढ़े कार्यक्रम के तहत् इसका आयोजन हो रहा है। बच्चों की आकृति की जो तस्वीर उभरकर सामने आई, उसने सभी का मनमोह लिया। दोनों ही स्कूलों के बच्चे स्वअनुशासित नजर आए।
सेंटमैरी और बजरंग कालेज में आयोजन

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को गंभीरता के साथ पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी। सभी छात्रों-शिक्षकों ने इस दौरान 45 मिनट तक अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई की। इन दोनों स्कूलों की तस्वीरें कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर दोनों स्कूलों का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। बच्चों की आकृति देखते बन रही थी दोनों स्कूलों के बच्चे स्वअनुशासित ढंग से बैठे हुए थे। इस तरह बैठकर किताबें पढ़ते बच्चों ने पढ़ाई को लेकर बड़ा संदेश दिया।
ये भी पढ़ेंः ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई