Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हर वर्ग की महिला व्यवसाइयों से मिले पुलिस अधीक्षक ने सुनीं उनकी समस्याएं 

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस लाइन सभागार में रविवार को पुलिस अधीक्षक गणेश साहा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित हुई इस बैठक में महिला व्यवसायियों के अलावा सब्जी विक्रेता वर्ग की सभी महिलाएं शामिल रहीं। सभी महिलाओं ने न सिर्फ अपनी समस्याएं बताईं बल्कि सुझाव भी दिए। त्वरित समस्या निस्तारण के लिए एसपी ने महिला थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी और उनका मोबाइल नंबर भी साझा किया। बैठक के दौरान उपस्थित सब्जी विक्रेता सहित जीवकोपार्जन हेतु अन्य व्यवसायी महिलाओं द्वारा अपनी समस्या व सुझाव बताए।

पहली बार मुलाकात पर महिलाओं ने की सराहना 

बैठक का उद्देश्य समस्त वर्ग की व्यवसाई महिलाओं के साथ एक साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को जानना रहा। साथ ही सड़कों को अतिक्रमण मुक्त एवं यातायात के नियमों का अनुपालन कराना था। पुलिस अधीक्षक साहा द्वारा मौजूद महिलाओं से अपेक्षा की गई कि आपके घर से स्कूटी, मोटरसाइकिल से निकले, उसे हेलमेट लगाने के लिए जरूर कहें। साथ ही चार पहिया सवारों को सीट बेल्ट की जरूर हिदायत देकर घर से निकलने दें। पहली बार हुई इस बैठक तरह की बैठक की सभी ने सराहना की। बैठक में अंजू दमेले, रश्मि निशा तथा उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, महिला उपनिरीक्षक अनुपमा तिवारी आदि भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में डकैत और अवैध खनन ही निशाने पर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद बोले नए डीआईजी दीपक कुमार