Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जिपं सदस्य श्वेता सिंह ने फावड़ा चलाकर तालाब खुदाई का किया शुभारंभ

In Banda, JIP member Shweta Singh Gaur started digging pond by running a shovel

समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली जल संचय जीवन संचय योजना के तहत गांव-गांव तालाब खुदाई का काम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बांदा जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने जसपुरा क्षेत्र में तालाब के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद खुद फावड़ा चलाकर तालाब खुदाई का शुभारंभ किया। जिपं सदस्य श्वेता ने कहा है कि जल संचय से ही जीवन संचय होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत योगी सरकार ने बुंदेलखंड को जल संकट से छुटकारा दिलाने की पहल की है। यह पहल यहां की दशा और दिशा दोनों बदल देगी। इस मौके पर उनके पति भाजपा नेता दीपक सिंह गौर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में दो ARTO और एक RI सस्पेंड, सीएम योगी का बड़ा एक्शन