Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दूसरे दिन भी भाजपा नेताओं ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा

In Banda Gandhi sankalp yatra second day

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में गांधी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन भी सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत भाजपा नेताओं के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकाली। सदर विधानसभा क्षेत्र के खुरहंड से शुरू हुई यह पद यात्रा आज बुधवार को ग्राम शिवहद, डोंगरी होते हुए अर्जुनाह पहुंची। वहां से सरसवाह होते हुए तेरा, पतौरा के बाद महुआ पहुंची। जहां से यात्रा चली गांव पहुंची। वहां चौपाल लगाकर सांसद पटेल व सदर विधायक द्विवेदी ने लोगों को स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण से होने वाले फायदों और उनकी महत्ता को बताया।

चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बताए गांधी जी के विचार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का उदाहरण देते हुए सदर विधायक ने कहा कि गांधी जी अपना हर काम स्वयं करने पर जोर देते थे। हम सभी को भी उनकी इस विचारधारा का पालन करते हुए जीवन में नया आयाम हासिल करना चाहिए। तभी हम एक सशक्त समाज बना सकेंगे। विधायक व अन्य लोगों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला, राजभवन उपाध्याय, रामकृष्ण शुक्ला, रणजीत सिंह, राजर्षि शुक्ला, अमरमणि त्रिपाठी, बिल्लु शुक्ला, मुन्नीलाल चौरसिया तथा अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः खास खबरः CM योगी पहुंचे मुलायम सिंह यादव के घर, शिवपाल भी रहे मौजूद 

ये भी पढ़ेंः बांदा में अनशन कर दो बेटियों ने ऐसे हासिल किया अधिकार