Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में साली को बचाने के चक्कर में चली गई जीजा की जान

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः मरका थाना क्षेत्र के इंगुवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन कालोनी के दरवाजे में करंट फैल गया। गृहस्वामी और उसकी साली वहीं मौजूद थे। साली ने जैसे ही दरवाजा पकड़ा, वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी चीख निकल गई। इंगुवा गांव में रहने वाले सुमेर (33) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी मिली थी। उसी कालोनी का निर्माण कार्य चल रहा था।

गेट में करंट आने से हादसा 

सलेब पड़ना अभी बाकी है। मंगलवार सुबह मजदूर काम कर रहे थे। परिवार के लोग वहीं खड़े थे। सुमेर की साली रानी (16) निवासी रैपुरा (चित्रकूट) भी वहां आई हुई थी। बताते हैं कि लोहे के दरवाजे में अचानक वहां से निकली बिजली की डोरी छूने से करंट फैल गया। रानी ने जैसे ही दरवाजा छुआ वह करंट की चपेट में आकर चीख पड़ी। साली को बचाने के प्रयास में जीजा सुमेर ने दरवाजा को पकड़कर हटाना चाहा। बताते हैं कि रानी तो करंट से छूट गई, लेकििन सुमेर की करंट से चिपककर मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः बांदा में अभी-अभी सिरफिरे ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या के बाद खुद को भी उड़ाया