Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डीएम कालोनी रोड पर कार की टक्कर से पांच छात्राएं घायल, दो गंभीर

डीएम कालोनी में छात्राओं को कार की टक्कर के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी युवक से पूछताछ करती पुलिस।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर की डीएम बंगला रोड पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिवाइडर होने के बावजूद कुछ सिरफिर युवक तेज रफ्तार में बाइकें और कार दौड़ाते हैं। इस कारण हादसे हो रहे हैं। बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने आज मंगलवार दोपहर डीएम कालोनी मोहल्ले में स्कूल जा रहीं छात्राओं को टक्कर मार दी।

कार छोड़कर भागा ड्राइवर 

इस दौरान पांच छात्राएं घायल हो गईं। घायल छात्राओं में अलीगंज निवासी शंभूनाथ की बेटी वसुंधरा (18) और बिजलीखेड़ा में रहने वाले शिवशंकर की बेटी गायत्री (17) बुरी तरह से घायल हो गईं। बाकी तीन छात्राओं को भी चोटें आईं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला

तीनों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन बाकी दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। उधर, टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को सिविल लाइन चौकी पर खड़ा करा लिया है।