Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में खाद्य प्रसंस्करण निदेशक ने उद्यमियों को मास्क-सेनेटाइजर बांटे

Director distributes mask-sanitizer to entrepreneurs

समरनीति न्यूज, लखनऊः आज बुधवार को लखनऊ के विभिन्न राजकीय समुदायिक फल संरक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। यह वितरण क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान केंद्र निदेशक डा. एसके चौहान ने किया। इस दौरान एमओयू भी साइन किया गया। इस मौके पर उद्यमी राम नारायण सिंह, हिमांशु दीक्षित, संदीप पांडे, अर्चना देवी आदि मौजूद रहे। इस दौरान उद्यमियों को जागरुक भी किया गया। उनको बताया कि कोविड-19 से किस तरह से बचना है। 

उद्यमियों को जागरुक भी किया 

बताया जाता है कि ये उद्यमी अपनी-अपनी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में विभिन्न प्रकार के अचार-जैम और जेली स्क्वैश तथा मसालों के बाजार में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं। 

Director distributes mask-sanitizer to entrepreneurs

इस अवसर पर निदेशक डा. एसके चौहान ने उद्यमियों को गर्मियों के अनुकूल एमओयू वाला मेमोरेंडम मास्क तथा सैनिटाइजर बांटा। 

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, कोरोना जैसे ही संचारी रोगों से भी करेंगे मुकाबला

इस मौके पर डा. चौहान द्वारा बताया गया की इन इकाइयों से लखनऊ जिले में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा। ताकि उनको भी रोजगार मिल सके। इस अवसर पर राजकीय फल संरक्षण केंद्र अलीगंज व आदर्श नगर लखनऊ के प्रभारी डॉक्टर संजीव सिंह चौहान व आदर्श नगर केंद्र के पर्यवेक्षक सुभाष चंद तिवारी और क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान केंद्र के जमाल अहमद सिद्दीकी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ेंः यूपीः पंजाब में तैनात रेलवे अभियंता की कार नहर में गिरने से मौत, दो बाल-बाल बचे