Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः सपा छात्रसभा ने वृद्ध-अनाथों को मास्क-कपड़े व मिठाई बांटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

Samajwadi Students' Assembly in Banda celebrated Akhilesh Yadav's birthday by distributing mask-sanitizer to old and orphans

समरनीति न्यूज, बांदाः सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बांदा में बुधवार को समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ मनाया। इस मौके पर छात्रसभा के नि. प्रदेश सचिव ओम नारायण त्रिपाठी ‘विदित’ के संयोजन में तथा पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव की उपस्थिति में नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मास्क, सेनेटाइजर और कपड़ों के साथ-साथ मिठाई का वितरण किया गया।

मास्क-सेनेटाइजर पाकर खिले गरीबों के चेहरे

इतना ही नहीं अनाथालय में बच्चों को सैनिटाइजर के साथ-साथ मास्क और मिठाई बांटी गई। बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Samajwadi Students' Assembly in Banda celebrated Akhilesh Yadav's birthday by distributing mask-sanitizer to old and orphans

नि. प्रदेश सचिव विदित ने साथियों को संबोधित भी किया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राजनीति में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में ही विकास और सद्भाव दोनों के साथ देश-प्रदेश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाया सकता है।

Samajwadi Students' Assembly in Banda celebrated Akhilesh Yadav's birthday by distributing mask-sanitizer to old and orphans

कहा कि समाजवादियों का मानना है कि कोई भी व्यक्ति मुख्य धारा के बाहर न हो और किसी के साथ अन्याय न हो। समाज में सभी को सम्मान मिले और किसी को भी दुख और अपमान न सहना पड़े। इस मौके पर पूर्व विधायक विशंभर यादव ने कहा कि अखिलेश यादव लोकतंत्र, समाजवाद एवं धर्म निरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि वह भाजपा सरकार की भय, भ्रम और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सतत संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर युवा नेता राजन चंदेल, आशीष श्रीवास्तव, आदर्श पांडेय, प्रदीप परिहार, छेदीलाल व अखिलेश पाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में सपा की नई कार्यकारिणी घोषित, प्रियांशु कोषाध्यक्ष-हनीफ जिला महासचिव 

ये भी पढ़ेंः मास्क न पहनने पर सपा नेता का चालान, बेहोश होकर गिरे-फिर अस्पताल में मौत