Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 108 सेवा की 15 अतिरिक्त एंबुलेंस का किया शुभारंभ

आयुष्मान सेवा के कार्ड बांटते डिप्टी सीएम।

समरनीति न्यूज, कानपुरः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर पहुंचे। यहां सीएसए विश्वविद्यालय में उनका हेलीकाप्टर उतरा। वहां एडीजी प्रेमप्रकाश ने उनकी अगवानी की। इसके बाद जिले का भ्रमण करने आए उप मुख्यमंत्री मौर्य ने 108 सेवा की 15 अतिरिक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर और नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि टोकन के रूप में मुख्य मंत्री आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड भी बांटे।

एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम व अन्य।

आयुष्मान  आरोग्य स्वास्थ्य सेवा के कार्ड भी बांटे 

इस मौके पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है। कहा कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा। कहा कि जो लोग छूट गए हैं उनको भी योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है। कहा कि इससे एक साल में 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस मौके पर विधायक नीलमा कटियार, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता गुप्ता, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंद देव, सीएमओ डा एके शुक्ला, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः हार्ड कौर को भारी पड़ा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना, मुकदमा दर्ज