Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : यूपी में 4 मई तक पुलिस की छुट्टियां रद्द, लंच टाइम 30 मिनट तय

Auraiya DM Sunil Verma also suspended, corruption and negligence an action

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : यूपी में कानून व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार ने खास दिशा-निर्देश दिए हैं। 4 मई तक सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अगर कोई अधिकारी पहले से छुट्टी पर है, तो उसे अगले 24 घंटे में वापस ड्यूटी पर आकर आमद दर्ज करानी होगी। मुख्यमंत्री कामकाज की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन आवाज़ इतनी रहे कि किसी को असुविधा न हो।

सरकारी दफ्तरों में 1 से 1:30 बजे तक लंच टाइम तय

सीएम योगी के निर्देशों में कहा गया है कि नई जगहों पर माइक नहीं लगेंगे। शोभा यात्रा बिना अनुमति नहीं निकलेगी। सौहार्द न बिगाड़ने के लिए शपथ पत्र देना जरूरी होगा। सीएम योगी ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। बता दें कि आने वाले दिनों में यूपी में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व व त्यौहार हैं। रमजान चल रहे हैं। ईद और अक्षय तृतीया भी एक ही दिन हो सकता है। सीएम योगी ने कहा कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे में अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से संवाद करें। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम को लेकर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी के इन शहरों में माॅस्क अनिवार्य, वरना लगेगा जुर्माना

ये भी पढ़ें : Breaking News : सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आशीष मिश्रा की जमानत, फिर जाएगा जेल