Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, दुकान में करंट से किशोर की मौत

Child dies due to electric shock in the shop from Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के अतर्रा कस्बे में बर्तन की दुकान में काम करने वाले किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने दुकान में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नरैनी रोड स्थित एक दुकान बर्तन भंडार में सुलक थोक (अतर्रा) निवासी रोहित (16) पुत्र रामबहोरी यादव पिछले 6 महीने से काम कर रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह रोहित सुबह दुकान पर पहुंचा और काम पर जुट गया। इस दौरान दुकान के दूसरे माले में रखे बर्तन उठाते वक्त उसे करंट लग गया।

परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने संभाला

15 मिनट बीत जाने पर वह वापस नहीं लौटा तो दुकानदार ने ऊपर जाकर देखा। वहां रोहित बर्तनों की अलमारी में दौड रहे करंट की चपेट में आकर चिपका पड़ा था। सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजन पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने दुकान पर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे एसएसआई चंद्रपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। मृतक बालक के पिता राम बहोरी का कहना है कि उसका बेटा दो हजार रुपए महीने पर दुकान में काम करता था। कोतवाली प्रभारी अतर्रा रामेंद्र तिवारी का कहना है कि पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः पीएफ घोटाले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार, अखिलेश यादव के हैं करीबी

ये भी पढ़ेंः बांदा में PWD मुख्य अभियंता के बंगले में चौकीदार के बेटे का शव मिलने से सनसनी