Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

धूमधाम के साथ महिला कालेज में शिविर का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

महिला कालेज में छात्राएं और शिक्षिकाएं।

समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां बांदा में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का बड़ी ही धूमधाम के साथ समापन हुआ। शिविर समापन पर छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित फर्स्ट एड बाक्स और लैंगिक संवेदीकरण भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

अतिथि को बैच लगाकर सम्मानित करती छात्रा।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं छात्राएं की गईं पुरस्कृत

इसमें विजयी हुईं छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत भी किया। हरदौल तलैया में राजकीय महिला महाविद्यालय के 7 दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार को समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ेंः बीएचयू छात्राओं ने लगाए प्रोफेसर पर अश्लील बातें और फब्तियां कसने के आरोप..

समापन की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डा.बालकृष्ण पांडेय और चित्रकूटधाम मंडल स्वास्थ्य सलाहकार डा तरन्नुम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन करते हुए की। शिविर में शामिल रही छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग।

सरस्वती वंदना के बाद एकल नृत्य, होली गीत, बसंत गीत, पंजाबी और राजस्थानी नृत्य समारोह के आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रा प्रगति रैकवार, ऋचा, शिवांगी मिश्रा, तान्या, ममता, मीनाक्षी, प्रिया, सुलेखा और अंकिता सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की। स्वास्थ्य विभाग ने फर्स्ट एड बाक्स और लैंगिक संवेदीकरण भाषण प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्राचार्य व मंडलीय स्वास्थ्य सलाहकार ने पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर आईं एक थी रानी, एक था रावण सीरियल की नायिका मनुल का संदेश, शोहदे से डरे नहीं, भिड़ें 

समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डा सबीहा रहमानी और ज्योति मिश्रा ने कार्यक्रमों की वार्षिक आख्या बताई। इस मौके पर डा सपना सिंह, डा माया वर्मा, डा अंकिता त्रिपाठी, डा विनोद सिंह,  डा राजनारायण सिंह, डा दीपाली गुप्ता, डा रजनी भार्गव, डा शशिभूषण मिश्र, डा जितेंद्र कुमार, डा जेबा खान, डा पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।