Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा SP अचानक पहुंचे तिंदवारी थाने, पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश..

Banda SP conducted surprise inspection of Tindwari police station

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने तिंदवारी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों को चेक किया। मातहतों को निर्देश दिए कि विवेचनाएं लंबिन न रहें और हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और टापटेन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री मीणा तिंदवारी थाने पहुंचे। वहां पर साफ-सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही अभिलेखों को भी जांचा। एसपी को अचानक सामने देखकर थाने के स्टाफ में खलबली सी मची रही।

हेल्प डेस्क पर तत्काल समस्या निपटाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि हेल्प डेस्क पर शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। साथ ही थाना प्रभारी को भी अवगत कराया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इनकी गिरफ्तारी में कोई लापरवाही न की जाए। पुलिस अधीक्षक के अचानक पहुंचने से थाने के पुलिस कर्मियों में खलबली सी मची रही।  इस दौरान थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बताते चलें कि तिंदवारी बांदा जिले के सीमावर्ती थाना है।

ये भी पढ़ें : बांदा IG ने डकैतों की तलाश में फोर्स के साथ खुद की जंगल में कांबिंग