Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीआईजी का तगड़ा एक्शनः अवैध वसूली में नपे शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भानु प्रताप-दरोगा मयंक भी

दीपक कुमार, डीआईजी, चित्रकूटधाम मंडल।

समरनीति न्यूज, बांदाः नए डीआईजी दीपक कुमार कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद ही बता दिया कि भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर वह जीरो टोलेरेंस पालिसी पर चलेंगे। डीआईजी ने अवैध वसूली की शिकायत पर बांदा के शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा, बाबू लाल चौकी इंचार्ज भानु प्रताप और मयंक चंदेल के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की है।

पशु तस्करी के मामले में अवैध वसूली के गंभीर आरोप 

कोतवाली प्रभारी मिश्रा, चौकी इंजार्ज भानु प्रताप को लाइन हाजिर किया गया है वहीं दरोगा मयंक चंदेल को निलंबित कर दिया गया है। बताते हैं कि तीनों पर पशु तस्करी के मामले में अवैध वसूली को लेकर एक आडियो जारी हुआ था, जिसकी शिकायत डीआईजी को मिली थी। मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी सीओ स्तर से जांच चलती रहेगी। डीआईजी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पकड़ा गया फर्जी IPS अफसर, खुद को बताता था एनआईए अधिकारी

ये भी पढ़ेंः बांदा में महिला सिपाही की थाने में मौत मामले में तत्कालीन एसपी, एएसपी तथा एसओ समेत 8 पुलिस वालों पर मुकदमे के आदेश