Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

कालवनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज बनीं शालिनी भदौरिया, महिलाओं ने तिलक कर किया सम्मान

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने शहर की युवा एवं तेजतर्रार कही जाने वाली महिला उप निरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया को कालवनगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है। शालिनी भदौरिया की शहर में महिला वर्ग में अच्छी छवि है और उनको काफी मिलनसार माना जाता है। उनको बुधवार को कालवनगंज पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शालिनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाले अत्याचार जैसे मामलों पर लगाम कसना होगा।

महिलाओं-युवतियों ने तिलक लगाकर किया सम्मान  

साथ ही महिलाएं खुद को सुरक्षित समझें, ऐसा माहौल तैयार करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर समाजसेवी महिलाओं, युवतियों ने बड़ी संख्या में पुलिस चौकी पहुंचकर उनको माला पहनाईं और तिलकर लगाकर सम्मान किया। महिलाओं ने कहा कि एक महिला चौकी इंचार्ज आने से अब वे लोग पहले से ज्यादा अच्छे ढंग से अपनी बातों को पुलिस तक पहुंचा सकेंगी। इस दौरान समाजसेवी अन्नू दमेले आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः बांदा डीआईजी का तगड़ा एक्शनः अवैध वसूली में नपे शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भानु प्रताप-दरोगा मयंक भी