Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

रायबरेली में बांदा डिपो की बस लखनऊ जाते समय पेड़ से टकराई, 6 यात्री घायल..

Banda depot bus in Rae Bareli collides with a tree while going to Lucknow, 6 passengers injured

समरनीति न्यूज, लखनऊ : रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-बछरावां राजमार्ग पर बांदा डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस बांदा से लखनऊ जा रही थी। दरअसल, यह बस गढ़ी दूलाराय गांव के पास सवारियां भरकर फतेहपुर से रायबरेली की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

रायबरेली में लालगंज-बछरावां क्षेत्र में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बांदा डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। रास्ते में पेड़ से टकरा गई। बस के केबिन में सवार प्राथमिक विद्यालय जोहवाशर्की की शिक्षिका सरिता यादव (52), शारिक (23), शोएब (21) समेत 6 यात्री

बड़ी खबर : बांदा में बुजुर्ग दंपती ने सुसाइड की, छोटे भाई ने कही यह बात..

घायल हो गए। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद बस का चालक बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र का नवल किशोर मौके से भाग गया। परिचालक विष्णु कुमार पटेल का कहना था कि जब हादसा हुआ तो वह टिकट बना रहा था। इसलिए कैसे हादसा हुआ, देख नहीं पाया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें : UP News : PM Modi पर मुस्लिम लड़की नजमा ने की PHD, पहली मुस्लिम महिला बनी