Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आयुक्त ने बताई पानी की महत्ता, कहा जल है तो कल है..

समरनीति न्यूज, बांदाः कमिश्नर चित्रकूटधाम शरद कुमार सिंह ने ‘जल बचाएं-जीवन बचाएं’ विषयक गोष्ठी में पानी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पानी बचाना, हम सबकी जिम्मेदारी है, अगर समय रहते हम नहीं चेते तो आगे आने वाले समय में हमारे साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने वक्षारोपण के महत्व को भी रेखांकित किया। कहा कि जल है तो कल है। बुधवार को मयूर भवन (कमिश्नरी) में हुए कार्यक्रम में उपस्थित वन संरक्षक केके सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाने पर बल दिया।

पानी बचाने के टिप्स भी दिए 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी ने कहा कि रोजमर्रा के कामों में पानी बचाना बहुत जरूरी है। कहा कि हम सुबह ब्रश करते समय, नहाते समय और दैनिक क्रियाकलाप करते समय पानी को बचाते रहें तो समझिए आगे आने वाली पीढ़ी के प्रति हम अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकेंगे। मंडलायुक्त ने बजरंग इंटर कॉलेज के छात्रों को भी पुरस्कृत किया है। कार्यक्रम में उमा शंकर पांडे जखनी, चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित, संतोष गुप्ता, जगराम सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता एचएस जैदी और अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विजय शंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ेंः महोबा से शर्मसार करने वाली खबर, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर पिटाई