Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : लाॅकडाउन में सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ीं पुलिस की नाक तले खुली दुकानें, FIR..

Banda: City magistrate arrested shops in lockdown, open FIR under police's nose

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रदेशभर में दो दिन लाकडाउन के दौरान भी कुछ लोग बांदा में नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देशों पर शहर में दौरा करने निकले सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल ने कई खुली दुकानों को पकड़ा। चौंकाने वाली बात यह है कि ये दुकानें पुलिस की नाक तले खुली थीं।

पुलिस चौकी के आसपास खुली दुकानें

बाबूलाल चौराहे पर पुलिस चौकी के आसपास खुली मिलीं। अब 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

Banda: City magistrate arrested shops in lockdown, open FIR under police's nose

सिटी मजिस्ट्रेट श्री चाहल ने बताया कि बाबूलाल चौराहे के आसपास 10 दुकानें खुली हुई थीं। लाकडाउन में ऐसा नहीं होना चाहिए। दुकानों पर लोग भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा से बड़ी खबर, कोरोना से सर्राफा व्यवसाई की पत्नी की मौत

न दुकानदार मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। ऐसे में 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी लाकडाउन तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चौकी इंचार्ज को बुलाकर जानकारी ली और कार्रवाई के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें : बांदा : वज्रपात से महिला समेत काल के गाल में समा गईं 3 जिंदगियां