Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अलग-अलग हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों जिला अस्पताल में भर्ती

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अतुल कुमार (15) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवसी मुरवल (बबेरू) आज सवेरे  साइकिल से सामान लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।

दोनों की हालत गंभीर  

घटना को अंजाम देकर बाइक सवार वहां से फरार हो गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल अतुल को संभाला। बाद में उसे गंभीर हालत में बबेरू स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में काल बनकर दौड़ी 108 एंबुलेंस ने ली दो बाइक सवार युवकों की जान, एक ने मौके पर, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

उधर, जसपुरा थाना क्षेत्र के गलौली गांव निवासी धनराज (23) पुत्र राम अवतार, बाइक से सवांदा गांव से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चंदवारा गांव के पास एक दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से धनराज बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से निकल लिया। धनराज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।