Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Agra : हाॅस्पिटल में आग से डॉक्टर और बेटे-बेटी की मौत, मरीज बचे

Agra : Doctor and son and daughter died due to fire in hospital, patient survived

समरनीति न्यूज, आगरा : आगरा में आज बुधवार तड़के सुबह एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में आग लग गई। आग से वहां अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को तो बचा लिया गया, लेकिन डाक्टर अपने बेटे और बेटी के साथ अस्पताल में फंस गए। तीनों की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह मरीजों को बाहर निकाला। बताते हैं कि आग में फंसकर हाॅस्पिटल के संचालक डा. राजन सिंह, उनके बेटे ऋषि और बेटी शालू की मौत हो गई। मरीजों को दूसरे अस्पताल ले जाया गया है।

ऊपरी मंजिल में परिवार के साथ रहते थे डाक्टर

आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल का स्टाफ गायब हो गया। यह घटना आगरा में शाहगंज क्षेत्र के जगनेर रोड पर स्थित आर मधुराज प्राइवेट अस्पताल में हुई है।

ये भी पढ़ें : कानपुर : गंगा में 4 लड़कियों समेत 6 डूबे, एक शव मिला-5 की तलाश, केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार..

अस्पताल का भवन दो मंजिला है। दूसरी मंजिल पर डाक्टर राजन सिंह परिवार के साथ रहते थे। वहीं बेसमेंट और ग्राउंडल फ्लोर पर मरीज भर्ती थे। थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी वजह तलाश की जा रही है। उधर, घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची रही। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुटी रही।

ये भी पढ़ें : UP : किन्नर को प्यार के जाल में फंसाकर 50 लाख हड़पे, 4 पर FIR..