Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से 48 की मौत और 12 घायल

उत्तराखंड में बस खाई में गिरने के बाद बचाव कार्य करते पुलिसकर्मी व अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के पौड़ी में नैनीडांडा ब्लाक में आज सुबह एक भीषण हादसे के दौरान एक बस लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे 48 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं लगभग 22 सीट वाली एक बस यात्रियों को लेकर भौन से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान भौन से लगभग 16 किमी आगे गवीन पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। इससे 48 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 22 पुरूष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। घायलों को रामनगर अस्पताल रिफर कर दिया गया है। इनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य के सीएम त्रिवेंद्र रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और एक मंत्री के साथ नौनीडांडा में मौके पर पहुंचे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना शोक जाहिर किया है।