Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में महिला समेत इन इलाकों में 3 और कोरोना पाॅजिटिव मिले

Medical college staff quarantined 29 people including doctors in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज शनिवार को जिले में 3 कोरोना पाॅजिटिव नए केस सामने आए हैं। साथ ही एक मरीज की पाॅजिटिव रिपोर्ट फिर से रिपीट हुई है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार रात आई जांच रिपोर्ट में 19 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसकी जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि अब कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या जिले में 231 पर पहुंच गई है।

शहर के बन्यौटा की महिला भी शामिल

बताया जाता है कि आज संक्रमित मिले तीन लोगों में बांदा शहर के बन्यौटा की रहने वाली एक 50 साल की महिला भी शामिल हैं। वहीं जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के एक 65 साल के बुजुर्ग तथा बिसंडा के भिटी गांव के 25 वर्षीय नईम खान की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में 19 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, शहर के इस इलाके में सबसे ज्यादा.. 

वहीं अलीगंज की एक 50 साल की महिला की जांच रिपोर्ट दोबारा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सभी जांचें आरटीपीसीआर से आई हैं। उधर, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों के गांवों को सील करके उनके सैनेटाइजेशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः UP : डाक्टर ने किया कोरोना पाॅजिटिव युवती से रेप का प्रयास, FIR-गिरफ्तार