Friday, May 17सही समय पर सच्ची खबर...

अब जल्द शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण, बैंक ने मंजूर किया 2 हजार करोड़ का ऋण

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः बुंदेलियों के लिए एक अच्छी खबर है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जल्द ही बनना शुरू हो जाएगा। इस दिशा में तेजी से काम पूरा किया जा रहा है। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके निर्माण के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का ऋण मंजूर कर दिया है। बताते हैं कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) अभी इसके निर्माण के लिए करीब 5 हजार करोड़ का ऋण और लेगा। इसके लिए भी सरकार से अनुमति मिल गई है।

296 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे की लागत है करीब 14,850 करोड़ रुपए 

दरअसल, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया है कि 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए बैंक ने पहले भी 1500 करोड़ का ऋण मंजूर किया था। अब इसे 2000 हजार करोड़ कर दिया है। बताया जाता है कि एक्सप्रेस-वे के लिए पांच हजार करोड़ का ऋण लिया जाना है जो अलग-अलग बैंकों से होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 14,850 करोड़ रुपए लागत आनी है। इसमें सात हजार करोड़ का ऋण बैंकों से लेना है। बाकी का खर्चा खुद सरकार वहन करेगी।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर मंडल के चारों जिलों में काम तेज, दिसंबर में शिलान्यास की संभावना