Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

लापरवाही पर जिला पूर्ति अधिकारी पर गाज, निलंबित

उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय। (प्रतीकात्मक फोटो)

समरनीति न्यूज, उन्नावः चुनावी साल में जनहित से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ सरकार किसी तरह की रियायत करने के मूड में नहीं है। जहां भी लापरवाही मिल रही है, वहीं सख्त कार्रवाई की जा रही है। सरकार लापरवाही पर फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारियों समेत कई अन्य नीचले अधिकारियों को भी निलंबित कर चुकी है।

अबकी बार उन्नाव के डीएसओ पर गाज गिरी है। आधार फीडिंग व रिक्त दुकानों के आवंटन और ई-पास के खाद्यान वितरण में लापरवाही उन्नाव जिले के जिला पूर्ति अधिकारी को भारी पड़ी। शासन ने उनको निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि खाद्य आयुक्त ने डीएसओ जीवेश मौर्य की कार्यप्रणाली की जांच कराई थी जिसमें उनकी लापरवाही व कार्य के प्रति शिथिलता साबित हुई है। ग्रेडिंग में उनको 5 में 2 ही अंक मिले। जबकि डीएसओ मौर्य आधार फीडिंग में प्रदेश में 71वें स्थान पर रहे। साथ ही अन्य खामियां भी मिलीं। इसके बाद शासन ने उनको निलंबित कर दिया।