Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की यात्रा, भक्तों ने लगाए जयकारे

बांदा में धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की यात्रा में भगवान की प्रतिमाएं।

समरनीति न्यूज, बांदाः हर साल की तरह इस बार भी बांदा में शनिवार को ओमर-वैश्य समाज की ओर से भगवान जगन्नाथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हुई। भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाए और लोगों को प्रसाद बांटा। शाम लगभग 5 बजे छोटी बाजार स्थित भगवान बांबेश्वर पर्वत से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा बलखंडीनाका चौकी चौराहा पहुंची। वहां से पदमाकर चौराहा होते हुए यात्रा भगवान के जयकारों के बीच छावनी चौराहा पहुंची।

भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान भगवान व सेवा में लगे भक्त।

भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और भजन भी गाए। इसके बाद यात्रा ने बाजार का भ्रमण किया। वहां भी भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। बाद में माहेश्वरी देवी मंदिर के सामने होते हुए यात्रा वापस बांबेश्वर भगवान के मंदिर पहुंची। वहां यात्रा का समापन हो गया। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विजय ओमर, संजय गुप्ता, राजेश ओमर, लोकेश, भुवनेंद्र रावत, राजीव ओमर आदि मौजूद रहे।