Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सुखद पहल, युवाओं को सम्मान के साथ रोजगार भी

Volunteers and Sadar MLAs handed over identity cards in Banda, honoring the vegetable and fruit vendors

समरनीति न्यूज, बांदाः राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आज मंगलवार को केशव कुंज संघ कार्यालय से एक नई सकारात्मक पहल की गई। वैश्विक महामारी कोरोना में बेरोजगार नवयुवकों को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाया। आज करीब 15 सब्जी व फलों के ठेले वालों को सम्मानित किया गया।

Volunteers and Sadar MLAs handed over identity cards in Banda, honoring the vegetable and fruit vendors

तिलक करके अंग वस्त्र भी सौंपे

उनका तिलक करने के साथ ही अंगोछा ओढ़ाकर पहचान पत्र सौंपे गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पहचान पत्र/पास को लेकर सब्जी विक्रेता काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि अब लाॅकडाउन में उनको कोई दिक्कत नहीं होगी।

Banda rss and bjp mla with vegatable seller

विभाग प्रचारक के निर्देशन में कार्यक्रम

बताया जाता है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अखंड प्रताप एवं नगर प्रचारक सक्षम जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Volunteers and Sadar MLAs handed over identity cards in Banda, honoring the vegetable and fruit vendors

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा

सदर विधायक ने कहा कि इस पहल से निश्चित ही युवाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मसम्मान के साथ कुछ करने का मौका भी मिला है। साथ ही लोगों में भरोसा और विश्वास भी पैदा होगा। कहा कि लाॅकडाउन के बीच लोगों के लिए यह काफी सहायक होंगे।

Volunteers and Sadar MLAs handed over identity cards in Banda, honoring the vegetable and fruit vendors

इस मौके पर सह जिला कार्यवाहक संजय, जिला महामंत्री अखिलेश, जिला प्रमुख सेवा भारती श्याम सुंदर, सेवा भारती नगर प्रमुख योगेश जैन, नगर संपर्क प्रमुख श्रवण तिवारी, श्रवण, विष्णु, शशांक शेखर मिश्रा, मोहित सिंह, अभिषेक पांडे, शशांक सिंह परमार, विवेक, यशवर्धन, धनराज, राजेश गुप्ता आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में भीषण अग्निकांडः महिला की जलकर मौत, 47 घर राख-12 घंटे बाद काबू

ये भी पढ़ेंः Lockdown: ‘राजनीति’ से परे राजनीति के योद्धा, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और..